About

Vidya Bharti

विद्या भारती 1952 से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है और युवा पीढ़ी को भारतीय मूल्यों और संस्कृति के अनुसार शिक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय मूल्यों और संस्कृति के अनुसार युवा पीढ़ी को शिक्षित करने के लिए शिक्षा को एक कला के रूप में मानने वाले कुछ प्रतिबद्ध और देशभक्त लोगों ने 1952 में गोरखपुर, यूपी में पहला स्कूल शुरू किया। उन्होंने इस स्कूल का नाम सरस्वती शिशु मंदिर-देवी सरस्वती का मंदिर समर्पित किया। बच्चों के लिए। उनके जोश, समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद कि इसी तरह के स्कूल अन्य जगहों पर भी स्थापित होने लगे। उत्तर प्रदेश में ऐसे स्कूलों की संख्या तेजी से बढ़ी है। उनके उचित मार्गदर्शन और नियोजित विकास के लिए 1958 में एक राज्य स्तरीय शिशु शिक्षा प्रबंधन समिति का गठन किया गया था। सरस्वती शिशु मंदिरों में अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कारों ने समाज में पहचान, सम्मान और लोकप्रियता अर्जित की। शिशु मंदिर दूसरे राज्यों में फैलने लगे और कुछ ही वर्षों में कई स्कूल स्थापित हो गए। विभिन्न क्षेत्रों में मामलों के प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय समितियों का गठन किया गया था। 1977 में एक राष्ट्रीय निकाय का गठन हुआ और विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की स्थापना लखनऊ में अपने पंजीकृत कार्यालय और दिल्ली में कार्यात्मक मुख्यालय के साथ हुई। सभी राज्य स्तरीय समितियां इस विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध है।

Secretary Photo

Our Mentors


Name Post Photo
श्री नन्दलाल खादरिया संरक्षक
डॉ.शरद चौधरी अध्यक्ष
श्री राजीव कुमार सिंह उपाध्यक्ष
श्री शैलेन्द्र वर्मा उपाध्यक्ष
डॉ.सूर्य ज्योति वर्मा सचिव
श्रीमती अनुराधा गुप्ता सह-सचिव
श्री विजय कुमार प्रसाद कोषाध्यक्ष
विभाग निरीक्षक/जिला निरीक्षक प्रांतीय प्रतिनिधि
श्री अनिल कु. राम जिला निरीक्षक प्रांतीय प्रतिनिधि
श्री रामाजी प्रसाद अभिभावक प्रतिनिधि
श्रीमती रीता देवी अभिभावक प्रतिनिधि
श्री सुमन कुमार आमंत्रित सदस्य
डा. सीमा कुमारी सदस्य
श्री कृष्ण प्रसाद(दन्त चिकित्सक) सदस्य
श्री देवेन्द्र कुमार सिंह सदस्य
श्री रामध्यान राय सदस्य
प्रधानाचार्य (विजय हाता, सीवान ) सदस्य
श्री अजित कुमार सदस्य
श्री राहुल तिवारी सदस्य
श्रीमती पुनम गिरी सदस्य
श्रीमती रेनु राज सदस्य
प्राचार्य (केंद्रीय विद्यालय,सीवान ) सदस्य
प्रधानाचार्य(ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव) पदेन सदस्य
श्रीमती शिवांगी श्रीवास्तव आचार्य प्रतिनिधि
श्री नन्दजी सिंह आचार्य प्रतिनिधि