Campus News

Campus News

 
विश्व योग दिवस 2023

विश्व योग दिवस 2023

दिनांक :21 Jun 2023

*महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल, सीवान में विश्व योग दिवस मनाया गया l* विश्व योग दिवस के के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधकारिणी समिति के मा. सदस्य डा. कृष्ण प्रसाद सिंह जी एवं प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र तिवारी के द्वारा दीपार्चन एवं पुष्पार्चन कर किया गया l जिसमें योग प्रमुख श्री सच्चिदानंद राय के द्वारा योग एवं आसन के महत्व एवं योग से लाभ के बारे में बताया गया तथा अनुलोम विलोम, कपालभाती,भ्रामरी, भ्रस्तिका प्रणायम, ताड़ासन, मंडुकासन एवं शरीरिक प्रमुख श्री राम कुमार सिंह के द्वारा शरीरिक यौगिक क्रिया, द्रुत गति एवं विभिन्न शरीरिक क्रिया कराया गया जिसमें सभी आचार्य, कर्मचारिओं ने योग कर लाभांवित हुए l !! करे योग रहे निरोग !! ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः । सर्वे सन्तु निरामयाः । सर्वे भद्राणि पश्यन्तु । मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत् ॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः॥ https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0wQoFAuSj7coYfDCWGxjPRc4mH2Det3WX7ohg3LzuJndmJ7AGe48XUTRk3M3HtBYbl&id=100064119605534&mibextid=Nif5oz

---------------------X---------------------