NEET_UG_2023 में हर्षित गिरी ने सफलता प्राप्त किया
दिनांक :15 Jun 2023
*महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल,सीवान के पूर्व छात्र भैया हर्षित गिरी ने इस वर्ष की #NEET_UG परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर के विद्यालय को गौरवान्वित किया है।* श्री बलराम दुर्गा चरण गिरी के पुत्र हर्षित गिरी ने 691/720 अंक All India Rank 639 लाकर चिकित्सा के क्षेत्र की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करके इस उपलब्धि से समस्त #विद्या_भारती एवं विद्यालय परिवार को हर्ष के पल उपलब्ध कराए हैं। इस अवसर पर #लोक_शिक्षा_समिति_बिहार के माननीय प्रदेश सचिव श्री मुकेश नंदन जी, माननीय प्रदेश सह सचिव श्री रामलाल सिंह जी, सिवान विभाग निरीक्षक श्री राजेश कुमार रंजन जी, विद्यालय प्रबंधकारणी समिति की अध्यक्ष डॉ शरद चौधरी , सचिव डॉ सूर्य ज्योति वर्मा, कोषाध्यक्ष श्री विजय कु. प्रसाद , प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र तिवारी एवं सभी आचार्य गण ने भैया हर्षित गिरी को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
---------------------X---------------------
NEET_UG_2023 में निशा कुमारी ने सफलता प्राप्त किया
दिनांक :15 Jun 2023
निशा कुमारी ने NEET_UG_2023 720 में 605 अंक लाकर विद्या भारती परिवार, विद्यालय एवं अपने परिवार को गौरवान्वित किया l
---------------------X---------------------
CBSE BOARD X Result 2023 Our Topper
दिनांक :13 May 2023
सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, बरहन गोपाल, सीवान के छात्र/छात्राओं ने सफलता प्राप्त करते हुए लहराया परचम । --------------------------------------------------------------------------- CBSE 10 वीं की परीक्षा में नवनीत कुमार 91.2% अंक प्राप्त कर बने टॉपर। दूसरे स्थान पर अनुज कुमार ने 89.20% अंको के साथ द्वितीय स्थान पर जबकि 88 % अंको के साथ कुमार सौरभ ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले में विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। छात्र/छात्राओं के इस सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष डा. शरद चौधरी, उपाध्यक्ष श्री राजीव कु. सिंह, सचिव डा. सूर्य ज्योति वर्मा ,कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार प्रसाद, सदस्य श्री राहुल तिवारी, समिति के सभी अधिकारी एवं प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र तिवारी ने शुभकामना देते हुए कहा कि आप जीवन के हर क्षेत्र में में आगे बढ़कर राष्ट्र को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। विद्यालय के संरक्षक श्री नंदलाल खदरिया ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। छात्रों के सफलता पर समिति के सचिव डा. सूर्य ज्योति वर्मा, सह सचिव श्रीमती अनुराधा गुप्ता ,कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार प्रसाद, अध्यक्ष डा. शरद चौधरी, उपाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र वर्मा , श्री राजीव कुमार सिंह ने सफल छात्रों को आशीर्वाद दिए । इस अवसर पर नंदजी सिंह , बलिराम प्रसाद, बिरेंद्र कु.सिंह, प्रभात कु. सिंह, सच्चिदानंद राय, उमेश कु. उपाध्याय,धनंजय कुमार, बीपेन्द्र कु. मिश्र, सोनू कुमार, अजीत कुमार,सीमा श्रीवास्तव,मधुबाला कुमारी, शिवांगी श्रीवास्तव उपस्थित रहें। विद्यालय परिवार की तरफ से परीक्षा में सफल सभी भैया/बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ कर इस सफलता पर सभी आचार्य को धन्यवाद दिए ।
---------------------X---------------------